SSW निवास की स्थिति क्या है?

वीजा और निवास की स्थिति

एक सामान्य नियम के रूप में, जापान में प्रवेश करने का इरादा रखने वाले विदेशी नागरिकों को विदेशी देश के जापानी दूतावास (विदेश मंत्रालय का संगठन) के द्वारा वीजा जारी किया जाना चाहिए। हालाँकि, केवल वीजा होना जापान में प्रवेश की गारंटी नहीं देता है। जब आप जापान पहुंचते हैं, तो आपको न्याय मंत्रालय के इमिग्रेशन सेवा एजेंसी हवाई अड्डे आदि पर आवश्यक जाँच से गुजरना पड़ता है, और उस कार्य गतिविधि के अनुसार निवास की स्थिति प्राप्त करनी होती है जिसे आप जापान में करने का इरादा रखते हैं। इस प्रकार, "वीजा" और "निवास की स्थिति" अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं जो विभिन्न संगठनों के अधिकार क्षेत्र में हैं। इस पृष्ठ पर प्रस्तुत SSW प्रणाली एक प्रकार की निवास की स्थिति है जिसे हाल ही में स्थापित किया गया है। SSW के दो प्रकार हैं, "निर्दिष्ट कुशल कामगार" - (i) और (ii)।

SSW की विशेषताएं

जापान में SSW के रूप में काम करने के योग्य लोगों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, उनका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए, और बिना किसी पूर्व प्रशिक्षण के तुरंत काम शुरू करने में सक्षम होने के लिए कौशल क्षमता होनी चाहिए।
संयोग से, अंतरराष्ट्रीय योगदान के उद्देश्य से स्थापित "टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग" नामक एक और प्रणाली है, जिसमें कामगार जापान में नौकरी के साथ प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न तकनीकों को सीखते हैं, और फिर अपने देशों में लौटने पर जापानी तकनीकी विशेषज्ञता साझा करते हैं। जिन्होंने इस प्रणाली के तहत एक निश्चित मात्रा में प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, वे कार्य कौशल परीक्षा और जापानी भाषा प्रवीणता की परीक्षा दिए बिना उसी क्षेत्र में अपने निवास की स्थिति को SSW (i) में बदल सकते हैं। SSW (i) और (ii) के बीच मुख्य अंतर समझने के लिए निम्नलिखित चार्ट देखें।

निर्दिष्ट कुशल कामगार

SSW (i) : विशिष्ट औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त ज्ञान या अनुभव की आवश्यकता वाले कौशलपूर्ण कार्य करनेवाले विदेशी नागरिकों के लिए एक निवास की स्थिति
SSW (ii) : विशिष्ट औद्योगिक क्षेत्र में निपुण कौशल की आवश्यकता वाले कौशलपूर्ण कार्य करनेवाले विदेशी नागरिकों के लिए एक निवास की स्थिति

निवास की अवधि SSW (i) : कुल मिलाकर 5 वर्ष तक
SSW (ii) : कोई अद्यतन सीमा नहीं
कौशल स्तर SSW (i) : परीक्षा के माध्यम से पुष्टि (टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग (ii) पूरा कर चुके विदेशी नागरिकों को परीक्षा से छूट दी गई है)
SSW (ii) : परीक्षा के माध्यम से पुष्टि
जापानी भाषा प्रवीणता स्तर SSW (i) : दैनिक जीवन, कार्य आदि के लिए आवश्यक जापानी भाषा प्रवीणता की परीक्षा के माध्यम से पुष्टि
SSW (ii) : परीक्षा के माध्यम से पुष्टि की आवश्यकता नहीं
परिवार के साथ जापान में प्रवेश SSW (i) : मूलतः अनुमति नहीं है
SSW (ii) : यदि आवश्यकताएं पूरी हो तो संभव है (पति/पत्नी, बच्चे)

SSW (i) स्वीकारकर्ता संगठन या पंजीकृत सहायता संगठन द्वारा सहायता के लिए पात्र है।

वह व्यवसाय जो आपको जापान में SSW के रूप में काम करने की अनुमति देते हैं
16 औद्योगिक क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए SSW के रूप में काम आपको करने की अनुमति देने वाले विशिष्ट कार्य निम्नानुसार हैं। ध्यान दें कि “नर्सिंग केयर”, “ऑटोमोबाइल परिवहन व्यवसाय”, “रेलवे”, “वानिकी” और “लकड़ी उद्योग” क्षेत्र में केवल SSW (i) उपलब्ध है।

स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत

  • नर्सिंग केयरशारीरिक देखभाल (उपयोगकर्ता की शारीरिक और मानसिक स्थितियों के आधार पर स्नान, भोजन, शारीरिक उत्सर्जन आदि में सहायता करना) के अलावा, इससे जुड़ी कोई भी सहायता सेवाएं (मनोरंजन, कार्यात्मक प्रशिक्षण में सहायता, आदि)
    ध्यान दें: होम विज़िट सेवाएं पात्र नहीं हैं

  • भवनों की सफाईभवन की आंतरिक सफाई

अर्थ, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत

  • औद्योगिक उत्पादों का निर्माण •मशीनिंग और धातु प्रसंस्करण
    •इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट असेंबली
    •मेटल सरफेस ट्रीटमेंट
    •कार्टन बॉक्स और कोरूगेटेड कार्डबोर्ड बॉक्स का उत्पादन
    •प्रीकास्ट कंक्रीट का निर्माण
    •कचरे से प्राप्त कागज और प्लास्टिक सघन ईंधन का उत्पादन
    •टेबलवेयर और सजावटी मिट्टी के बर्तनों का निर्माण
    •मुद्रण/पुस्तक बाइंडिंग
    •फैब्रिकेटेड कपड़ा निर्माण
    •सिलाई

भूमि,अवसंरचना, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत

  • भवन-निर्माण•सिविल इंजीनियरिंग
    •भवन निर्माण
    •आधारिक सरंचना की सुविधाएं और उपकरण

  • जहाज निर्माण और समुद्री मशीनरी उद्योग•जहाज निर्माण
    •समुद्री मशीनरी
    •जहाज के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

  • ऑटोमोबाइल मरम्मत और रखरखावऑटोमोबाइल दैनिक रखरखाव, नियमित रखरखाव, प्रमाणित रखरखाव, और वह कार्य जो प्रमाणित रखरखाव के अंतर्गत आते हैं

  • विमाननएयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग (ग्राउंड ड्राइविंग सहायता सेवाएं, बैगेज/कार्गो हैंडलिंग सेवाएं आदि), हवाई जहाज रखरखाव (एयरक्राफ्ट, इक्विपमेंट आदि के लिए मेंटेनेंस सेवाएं)

  • आवास स्वागत कार्य, योजना और जनसंपर्क, ग्राहक सेवा, रेस्तरां सेवा आदि सहित आवास संबंधी सेवाएं प्रदान करना।

  • ऑटोमोबाइल परिवहन व्यवसाय•मोटर ट्रक ड्राइवर
    •टैक्सी ड्राइवर
    •बस ड्राइवर

  • रेलवे•ट्रैक निर्माण और रखरखाव
    •इलेक्ट्रिक सुविधाओं का निर्माण और रखरखाव
    •रोलिंग स्टॉक का रखरखाव और ओवरहाल
    •रोलिंग स्टॉक का उत्पादन
    •ट्रेन संचालन कार्य (ड्राइवर, कंडक्टर और सीधे तौर पर ट्रेन/डिब्बों के संचालन का कार्य करने वाले कामगार)

कृषि, वन और मत्स्य पालन मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत

  • कृषिसामान्य फसल खेती (फसल प्रबंधन, संकलन / शिपमेंट / कृषि उत्पादों का चयन, आदि), सामान्य पशुधन खेती (चारे का प्रबंधन, संकलन / शिपमेंट / पशुधन उत्पादों का चयन, आदि)

  • मत्स्य पालन और जलीय कृषिमत्स्य पालन (मछली पकड़ने के उपकरण का निर्माण / मरम्मत, जलीय जानवरों या पौधों की खोज, मछली पकड़ने के उपकरण / मछली पकड़ने की मशीनरी का संचालन, जलीय जानवरों और पौधों को इकट्ठा करना, प्रसंस्करण / भंडारण, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना, आदि), जलीय कृषि (जलीय कृषि उपकरणों का निर्माण / मरम्मत / प्रबंधन) जलीय जानवरों और पौधों की खेती/कटाई/प्रसंस्करण का प्रबंधन, स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना, आदि)

  • खाद्य और पेय उत्पादनसामान्य खाद्य और पेय पदार्थ उत्पादन (खाद्य और पेय पदार्थों का उत्पादन और प्रसंस्करण (मादक पेय को छोड़कर), स्वास्थ्य और सुरक्षा)

  • खाद्य सेवा उद्योगसामान्य खाद्य सेवाएं (खाद्य और पेय पदार्थ तैयार करना, ग्राहक सेवा, स्टोर प्रबंधन)

  • वानिकीवन-कृषि, लकड़ियों का उत्पादन, आदि

  • लकड़ी उद्योगआरा मिल उद्योग और प्लाइवुड उद्योग आदि में लकड़ी का प्रसंस्करण।

जापान में अधिक अनुभवी SSW के साथ परिचय

नीचे प्रस्तुत वीडियो मार्च 2022 तक बनाये गए थे। अप्रैल 2024 में, “मशीन पार्ट्स और टूलींग उद्योग” क्षेत्र को बदल कर “औद्योगिक उत्पादों का निर्माण” किया गया।

Blossom! in Japan.

नीचे प्रस्तुत किए गए वीडियो मार्च 2022 तक बनाये गए थे। अप्रैल 2024 के बाद से 16 औद्योगिक क्षेत्र हैं।

  • Play movie in a new window:14 in demand occupations
  • Play movie in a new window:Specified Skilled Workers supported in work & life
  • Play movie in a new window:utilize your skills experience
Page Top